Shahrukh Khan के डंकी ने सबको डंक मार दिया है। डंकी मूवी को देखने के लिए फैंस में उछुकता बढ़ने लगा है। डंकी ड्रॉप 1 आ चुका है।
शाहरुख खान के आने वाले डोंकी मूवी के लिए लोगों में प्रतीक्षा देखने को मिला है। इसी बीच डंकी ड्रॉप 1 को Youtube पर लाया गया है।
यह 1.48 मिनट की वीडियो से पता चल जाता है कि इसमें निकले घर से नाम की एक इमोशनल गाना है जो की रेगिस्तान में शूट किया गया है। इस मूवी में गाड़ियों का रेस देखने को मिल रहा है वह भी पुलिस की गाड़ी मतलब चोर पुलिस का खेल इस मूवी में देखने को मिलेगा। इसमें शाहरुख खान डॉन बने नजर आयेंगे।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बने इस मूवी में शाहरुख खान एक डॉन का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। हम आपको बता दे राजकुमार हिरानी एक बहुत बड़े निर्देशक हैं जिन्होंने कई सारे हिट मूवी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: डुंकी टीज़र को लेकर फैंस में एक अलग-सा माहौल बना हुआ है। जानिए कब होगी डुंकी मूवी का रिलीज़।
इसमें एक सीन ऐसा है जिसमें शाहरुख खान किसी को उसके नाम पूछते हैं और बताते हैं कि आप अपना नाम बता दीजिए मैं अपने बच्चों का नाम आपका नाम पर रखूंगा। तब वह आदमी अपना नाम बताता है बंगीपुरम वेंकट कप्पू। यह सुनने के बाद शाहरुख खान बोलते हैं कि आप एक कम कीजिए आप लिख कर दे दीजिए। इसका मतलब इसमें जबरदस्त कॉमेडी भी देखने को मिलेगा। शाहरुख खान के पास एक टीम है जिसमें एक लड़की काम करती है और वह लड़की का नाम उस मूवी में अनु है। तापसी पन्नू डंकी में अनु के कैरेक्टर प्ले करेंगे।