अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सामने अर्चना गौतम के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया है सदस्य ने। केवल अर्चना गौतम के साथ ही नहीं उनके पापा के साथ भी नाइंसाफी हुआ है ऐसा खबर निकल कर आ रहा है। इस पर चर्चा करते हैं।
बिगबॉस: बिग बॉस 16 मे रह चुके अर्चना गौतम के साथ मारपीट हुआ है ऐसा उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर बताया है। जब वह महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने गए थे तब वहां उनके साथ और उनके पापा के साथ मारपीट हुआ।
उनके पापा और उनको किसी को भी वहां पर एंट्री नहीं दिया गया, खैर तब तक तो सही था लेकिन उनका कहना है कि पार्टी के कर्मकर्ताओं ने उनके साथ गलत बढ़ता भी किया और उनके बाल को भी खींचकर वहां से भगा दिया जो की उनके लिए बड़े अपमानजनक बात था।
क्या है पूरी घटना विस्तार रूप से जाने
29 सितंबर 2023 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंचे थे एक्ट्रेस अर्चना गौतम। साथ में थे उनके पिता जो की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी थे। ना उनके पापा ना उनको किसी को भी वहां पर एंट्री नहीं मिला और वहां पर कुछ महिला ने अर्चना गौतम के साथ बुरे बर्ताव किया जिसे अर्चना गौतम खुद के लिए अपमान मान रहे हैं। उनके साथ वहां पर बदतमीजी किया गया और उनके बाल खींचे और धक्का – मुक्की की भी किया।कुछ औरत उनसे अभद्रता के साथ पेस आए।
प्रेस को कुछ भी बताने से कर रहे है इंकार
अर्चना गौतम अभी गुस्से के शिकार है। उनका गुस्सा उनका प्रतिशो द के आज में जल रहा है। वह सीधा मीडिया में बोल दिए कि मुझे यहां पर कुछ नहीं बताना है और उन्होंने घटना के बारे में ज्यादा कुछ बताया भी नहीं है। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा जहां से हम अनुमान लगा सकते हैं कि वह कुछ तो बड़ी करने जा रहे हैं।
“मेरे साथ गलत हुआ है। मैं जो बैठने वालों में से नहीं हूं। मैं यह बात को काफी लंबा खिंचूंगी। मेरे साथ जो गलत हुआ है उसका भरणी उनको करना ही पड़ेगा।”
अर्चना गौतम और उनके पिता दोनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा हुए थे पार्टी अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए। पर उनको वहां पर एंट्री नहीं दिया क्या उसके साथ उनके साथ बदतमीजी भी किया गया।
खबर आ रहा है कि वह इस बात को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने वाले हैं और 30 सितंबर यानी कि आज के दिन वह शायद मेरठ में मुकदमा दर्ज कर सकते हैं। हालांकि हालात ऐसा है कि इस बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं सकते क्योंकि उन्होंने भी कुछ बताने से इनकार कर दिया है।
BIG BREAKING: Archana Gautam, who is a big supporter of the Congress party and her father were allegedly beaten by the karyakartas of the Congress party.
They were stopped from entering the party office and were beaten at the gate itself. pic.twitter.com/QTHQKylq4I
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 29, 2023
Congress Tagline: “Naari Samman” & “Ladki Hun, Lad Sakti Hun”
I remember the Bigg Boss 16 controversy when #ShivThakare teased #ArchanaGautam in the name of ‘Priyanka Gandhi’ she literally lost her calm in respect of ‘Priyanka Gandhi’ and now she is been treated like this is… pic.twitter.com/42ANC0sWFS
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 29, 2023
पिछली बार भी ऐसा कुछ हुआ था उनके साथ
खबर आ रहा है कि इससे पहले मार्च के महीने में भी अर्चना गौतम को धमकी मिला था। प्रियंका गांधी के बांद्रा पिए या नहीं सचिव संदीप सिंह ने अर्चना गौतम को धमकी दिया था कि उनको उठा लेंगे और जेल में डाल देंगे। इतना ही नहीं उनको करने का भी धमकी दिया था ऐसा अर्चना गौतम के पिता ने अपने बयान में बोला है।
इस बारे में अर्चना के पिता ने मेरठ के परतापुर थाने में केस दर्ज कराया अभी था। उन्होंने अपने केस में यह भी लिखा है कि अर्चना गौतम के प्रति संदीप सिंह ने अपमान जन्म शब्द का इस्तेमाल किया था जो की बिल्कुल सही बात नहीं है।